Report By : Vibhoo Mishra ,Ghaziabad (UP)
Ghaziabad : उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ एवं गाजियाबाद फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित 28 वीं सीनियर महिला फुटबॉल चैंपियनशिप में दूसरे दिन का मैच महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम के फुटबाल मैदान पर मणिपुर बनाम राजस्थान के बीच खेला गया। जिसमें मणिपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राजस्तान की टीम को 15-0 से पराजित किया।
हैट्रिक मारते हुए तीन-तीन गोल किए जबकि ओएनम बबीता देवी ने दो गोल किये। इनके अलावा दसमी ग्रेस, नॉनगामी कपत्र शिबानी ओएनम बबीता देवी ने दो , इरम परमेश्वरी देवी, लगान गम बाला देवी, हेगुज़ाम दया देवी, लिसम बबीना देवी और नोवरेम प्रियंगा देवी ने एक-एक गोल कर राजस्थान टीम के छक्के छुड़ा दिए।
अगला लीग मैच 27 नवंबर दिन सोमवार दोपहर एक बजे यूपी और राजस्थान की टीम के बीच खेला जाएगा। इस मौके पर यूपी फुटबॉल संघ के सचिव मोहम्मद शाहिद, नेशनल फुटबॉल प्लेयर राणा अनवर, गाजियाबाद अध्यक्ष प्रणव पांडे, सचिव हेमंत पवार, अमित रावत, निखिल कुमार, पवन त्यागी, वाजिद अली, अंकुश विश्नोई और अभिनव भंडारी आदि खेल प्रेमी मौजूद रहे।