• Thu. Sep 12th, 2024

UP-मथुरा में बेटी पैदा होने पर दम्पति ने मनाया जश्न,बैंड बाजे पर थिरकते रिश्तेदारो ने मनाई खुशियाँ

यूपी के मथुरा में बेटी पैदा होने पर एक पिता ने ऐसा जश्न मनाया कि देखने वालों के कदम जहां थे वहीं रुक गए। पिता ने पहली बार बेटी के घर आने की खुशी में सड़क से लेकर गली तक सजावट कराई और की जमकर आतिशवाजी। इतना ही नहीं घर पहुंचने पर बेटी का किया लक्ष्मी स्वरूप मानकर पूजन।मथुरा के वृंदावन की राया गली निवासी आकाश की पत्नी वंदना ने 5 दिन पहले दूसरी बेटी को जन्म दिया। आकाश को दूसरी बेटी होने की जानकारी हुई तो वह खुशी से झूम उठा और उसने पूरे अस्पताल स्टाफ को मिठाई बांटी।

अस्पताल स्टाफ भी आकाश की इस जिंदादिली को देखकर खुश हो गया। 5 दिन बाद आकाश की पत्नी और उसकी बेटी को अस्पताल से छुट्टी मिली। इसके बाद आकाश और उसके पिता पवन ने पहली बार घर पर आ रही बेटी के लिए स्वागत की भव्य तैयारी की। बेटी के बाबा पवन ने उसके पहली बार घर आने की खुशी में सड़क से लेकर गली तक सजावट करवा डाली। आकाश अपनी पत्नी वंदना और नवजात बेटी को घर अस्पताल से दुल्हन की तरह सजी धजी विंटेज कार में ले कर आए। इसके लिए उन्होंने मथुरा से विंटेज कार किराया पर मंगाई। कार को आकर्षक तरीके से सजाया। इसके बाद बेटी और पत्नी वंदना को उसमें बिठाया और लेकर आए धूमधाम से घर।आकाश के यह दूसरी बेटी है। उसकी शादी 2016 में हुई और बड़ी बेटी 7 वर्ष की है। बड़ी बेटी का जन्म हुआ उस समय भी परिवार ने खुशी मनाई लेकिन दूसरी बेटी के जन्म के बाद जो स्वागत किया उसकी हर कोई सराहना कर रहा है। आकाश और उसके पिता ने अस्पताल से घर आने के रास्ते में जगह जगह आतिशबाजी की तो मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। ढोल नगाड़ों की धुन के साथ नाचते गाते आकाश ने बेटी के घर आने का स्वागत किया। बेटी को कार से घर तक जाने के लिए कार्पेट भी बिछवाई गई।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *