• Thu. Dec 5th, 2024

India का पहला Apple Store आज होगा लॉन्च, C. E .O Tim Cook करेंगे उद्घाटन, सुबह से ही स्टोर के सामने लग गई थी लंबी कतारें , तस्वीरों में एप्पल स्टोर की देखें झलक..

Apple Store : वर्ल्ड के सबसे फेमस और पॉपुलर फ़ोन iPhone निर्माता कंपनी एप्पल इंडिया में पहली बार रिटेल स्टोर खोलने जा रही है.सबसे पहला स्टोर मुंबई में खुलेगा वहीँ दूसरे स्टोर की शुरुआत दिल्ली में होगी.आपको बतादें दोनों रिटेल स्टोर पर एप्पल के कस्टमर्स को एप्पल की बेहतरीन सर्विस का भरपूर फायदा मिलेगा. मुंबई में स्थित एप्पल के BKC की ओपनिंग 18 अप्रैल को होगी.

इस एप्पल स्टोर का इनवोग्रेशन एप्पल के सीईओ टिम कुक करेंगे. वहीं, दिल्ली के एप्पल साकेत का उद्घाटन 20 अप्रैल को किया जाएगा. ये दोनों रिटेल स्टोर इंडिया में एप्पल की बढ़ती मौजूदगी दर्ज कराएंगे. एप्पल के सीईओ टिम कुक ने भी इंडिया की तारीफ की है. वीडियो में इस एप्पल स्टोर की खासियत के बारे विस्तार से जानें.

India Core News

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *