IPL 2023: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आईपीएल के 16वें सीजन में मैदान से दूर रह कर भी अपने टीम के साथ विरोधी टीम को टक्कर देंगे. ये हम नहीं, ये कहना है दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग का.
पिछले साल दिसंबर में कार दुर्घटना में पंत चोटिल हो गए थे. इस कारण वह लंबे समय के लिए क्रिकेट से बाहर हो चुके हैं. जितना नुकसान पंत के ना होने से टीम इंडिया को हुआ है. उससे कई ज्यादा नुकसान आने वाले आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स को होगा. पंत ना केवल इस टीम के कप्तान थे बल्कि मुख्य और मैच विनर खिलाड़ी भी थे.
इस बीच टीम के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने कहा कि पंत टीम की धड़कन हैं और उनके लिए फ्रेंचाइजी ने खास योजना बनाई है.पोंटिंग ने आगे कहा, मेरी आदर्श दुनिया में पंत हर मैच में डगआउट में मेरे साथ बैठे होंगे. अगर यह ऐसा संभव नहीं हुआ तो हम हर संभव तरीके से उन्हें टीम का हिस्सा बनाएंगे. हम उनका नंबर अपनी कैप और टी-शर्ट पर रख सकते हैं.हम बस इतना ही स्पष्ट करना चाहते हैं कि पंत भले ही हमारे साथ नहीं होंगे, लेकिन वह हमारे लीडर हैं.