• Wed. Jan 28th, 2026
Report By : ICN Network

लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) को भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। पिछले कई वर्षों से 47 आवंटी एलडीए को भुगतान नहीं कर रहे हैं, जिससे प्राधिकरण को करीब 400 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। इन आवंटियों ने व्यावसायिक और आवासीय परियोजनाओं के तहत संपत्तियां तो लीं, लेकिन तय समय पर भुगतान नहीं किया।

एलडीए ने बार-बार नोटिस भेजने और रिमाइंडर जारी करने के बावजूद भुगतान न करने वालों पर कोई खास असर नहीं पड़ा। कुछ आवंटियों ने कानूनी दांव-पेंच के जरिए भुगतान टालने की कोशिश की, जिससे वसूली की प्रक्रिया और भी जटिल हो गई है।

अब एलडीए ने सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई की तैयारी कर ली है। अधिकारियों का कहना है कि जिन लोगों ने जानबूझकर भुगतान नहीं किया है, उनके खिलाफ कानूनी कदम उठाए जाएंगे और जरूरत पड़ी तो आवंटन रद्द करने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)