Report By : Ankit Srivastav (Delhi News)
राजधानी दिल्ली से मेट्रो स्टेशन पर खुदकुशी करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो शनिवार देर शाम लगभग साढ़े 7 बजे का बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, समयपुर बादली की ओर जाने वाली मेट्रो लाइन पर करीब 7 बजे तमाम लोगों के बीच एक युवक मेट्रो ट्रैक पर कूद गया और अपनी जान दे दी। ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई। जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।
मामले में जानकारी देते हुए डीसीपी मेट्रो थाना ने बताया कि देर शाम करीब 7:38 बजे एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई। जिसमें एक व्यक्ति के एम्स मेट्रो के सामने कूदने की सूचना मिला। कॉल एसआई रमेश कुमार को सौंपी गई, मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआई रमेश कुमार एएसआई रविंद्र के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि एम्स के बजाय यह आईएनए मेट्रो है। जांच करने पर पता चला कि एक व्यक्ति जिसकी उम्र करीब 30 साल है, वह प्लेटफार्म दो पर बादली की ओर जा रही मेट्रो के सामने कूद गया था। शव को ट्रैक से हटाया दिया गया है।