ICN Network : ग्रीन एनवायरनमेंट क्लीन एनवायरनमेंट को नज़र में रखते हुए कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं मुख्यालय एवं डॉ संपूर्णानंद कारागार प्रशिक्षण संस्थान, लखनऊ में वृक्षारोपण अभियान 2023 के अंतर्गत जन सहभागिता से वृक्षारोपण कार्यक्रम कराया गया । आपको बतादें इस कार्यक्रम में अधिकारियों के साथ समस्त कर्मचारी गण एवं डॉ संपूर्णानंद कारागार प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षार्थियों द्वारा आम, बेल, जामुन, महुआ, शरीफा, आमला, नींबू, अनार, अमरूद, शहतूत, आदि 50 फलदार वृक्ष लगाए गए। कार्यक्रम में अपर महानिरीक्षक कारागार श्रीमती चित्रलेखा सिंह, पुलिस अधिक्षक / उपमहानिरीक्षक कारागार मुख्यालय श्री एस सी शाक्य, उपमहानिरीक्षक मुख्यालय श्री ए के सिंह व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।