Report By-Atish Trivedi Lakhimpur kheri (UP)
यूपी के लखीमपुर खीरी में महरानी सुरथ कुमारी पब्लिक स्टेट फुटबॉल टूर्नामेंट के तीसरे दिन फुटबाल ग्राउड़ पर तीन मैच खेला गया। जिसमें गौतम सपोर्टिंग क्लब, राहूल सपोर्टिंग क्लब और अमन सपोर्टिंग की टीम विजय हुई ।क़स्बे में चल रहे नौ दिवसीय महारानी सूरत कुमारी स्टेट फुटबॉल टूर्नामेंट में लगातार फुटबाल का लुत्फ उठाने वाले दर्शकों से खचाखच भरे खेल मैदान पर पहला मैच गांधी विद्यालय बेलरायां और गौतम सपोर्टिंग क्लब के मध्य खेला गया। इस मैच में दोनों टीमें संघर्ष करती रही पर सफलता गौतम सपोर्टिंग क्लब के खिलाड़ी राजा को मिली पहले हाफ में पहला गोल 28वें मिनट पर मारकर अपनी बढ़त बनाई टीम के खिलाड़ी रिंकू ने दूसरे हाफ में 9वें मिनट पर दूसरा गोल दाग दिया गाँधी विद्यालय बेलरायां की टीम 38 मिनट पर प्रदीप ने एक ही गोल मार पाए जिससे गौतम सपोर्टिंग क्लब ने मैच को 2-1 से जीत लिया। दूसरा मैच सिंगाही सपोर्टिंग क्लब वर्सेस राहूल सपोर्टिंग क्लब के बीच खेला गया। राहूल सपोर्टिंग क्लब के खिलाड़ी मनीष ने पहले हाफ में 14वें मिनट पर पहला गोल मारा। वहीं सिंगाही सपोर्टिंग क्लब के खिलाड़ी आसिफ खान ने 20 वें मिनट पर मारकर अपनी टीम को बराबरी पर ले आये। दूसरे हाफ दोनों टीमें अंत तक कोई गोल नही कर पाई रैफरी द्वारा लिए गए फैसले टाईब्रेकर में 4-1 राहूल सपोर्टिंग क्लब ने मैच को जीत लिया। तीसरा मैच अमन सपोर्टिंग क्लब व गोरखपुर के मध्य खेला गया। पहले हाफ में अमन सपोर्टिंग क्लब के खिलाड़ी वारिस ने खेल शुरुआती दौर 6 मिनट पर पहला गोल मार दिया। वहीं 27वें मिनट में गोरखपुर के खिलाड़ी अमित ने भी एक गोल दाग दिया। अमन सपोर्टिंग क्लब खिलाड़ी वारिस ने लगातार बढ़त बनाते हुए दूसरे हाफ 28वें मिनट फिर एक गोल मार कर मैच को 1-2 से जीत लिया। महामंत्री सुनील बत्रा ने बताया कल 11 बजे से तीन मैच खिलाये जाएंगे। कमेंट्रेटर मोहम्मद सईद व सय्यद दिलशाद ने आंखों देखा हाल सुनाया। इस मौके पर आज के मुख्य मेहमान एसडीओ एसके रावत, सर्वेश गुप्ता, रवि शुक्ला, टिंकू बत्रा, रामस्वरूप मास्टर, हरिकेष जोशी, सूर्यनारायण सक्सेना, कुलदीप मास्टर, सभासद दीपक सक्सेना, सूरज कनौजिया, सुकेश रस्तोगी, राहूल सोनी के साथ हजारों की संख्या में बैठे लोगों ने महारानी सूरथ कुमारी पब्लिक स्टेट टूर्नामेंट का लुत्फ उठाया