Report By : ICN Network
महाराष्ट्र में ऑनलाइन गेमिंग, खासतौर पर असली पैसों से खेले जाने वाले खेलों पर प्रतिबंध लग सकता है। राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में इस मुद्दे को जोरदार ढंग से उठाते हुए केंद्र सरकार से ऐसे प्लेटफॉर्म्स के खिलाफ सख्त कदम उठाने की अपील की है। उन्होंने बताया कि किस तरह ये गेमिंग ऐप्स लोगों को आर्थिक, मानसिक और सामाजिक रूप से प्रभावित कर रहे हैं, और इसके चलते आत्महत्या व अपराध की घटनाओं में इज़ाफा हो रहा है।
फडणवीस ने जानकारी दी कि उन्होंने केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर यह मांग रखी है कि वर्तमान कानून इन ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म्स की वजह से हो रहे नुकसान को रोकने में पर्याप्त प्रभावी नहीं हैं। उन्होंने केंद्र से इन खेलों को या तो सख्त नियमों के दायरे में लाने या पूरी तरह प्रतिबंधित करने का आग्रह किया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि चूंकि अधिकतर गेमिंग कंपनियाँ भारत के बाहर से संचालित होती हैं, इसलिए इन पर कार्रवाई का अधिकार केंद्र सरकार के पास ही है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस बढ़ते खतरे से निपटने के लिए केंद्र के साथ मिलकर काम कर रही है। उन्होंने ऐसे जुआ ऐप्स के प्रचार में सेलिब्रिटी चेहरों की भागीदारी पर भी सवाल उठाए और कहा कि ये “नए दौर की लत” को बढ़ावा देने में सहायक बन रहे हैं, जिससे मानसिक स्वास्थ्य और अपराध के मामलों में उछाल देखा जा रहा है।
महाराष्ट्र की साइबर पुलिस ने भी इस दिशा में अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। साल 2023 से अब तक करीब 97 ऑनलाइन सट्टेबाजी के मामलों की जांच की जा चुकी है, जिनमें कई मुंबई से जुड़े हैं। अब तक 3,000 से अधिक अधिकारियों को विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया है, साथ ही दो हेल्पलाइन नंबर (1945 और 1930) भी शुरू किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, राज्यभर में 50 साइबर लैब्स की स्थापना की गई है। हालांकि अधिकारी मानते हैं कि जब तक केंद्र सरकार कानून में बदलाव नहीं करती, तब तक विदेश-आधारित प्लेटफॉर्म्स पर प्रभावी अंकुश लगाना चुनौतीपूर्ण रहेगा।
धाराशिव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक व्यक्ति ने ऑनलाइन रमी में पैसे गंवाने के बाद अपनी जमीन बेच दी और फिर मानसिक तनाव में आकर अपनी गर्भवती पत्नी और दो साल के बच्चे को ज़हर देकर खुदकुशी कर ली।
पिंपरी-चिंचवाड़ में एक 16 वर्षीय लड़के ने ऑनलाइन जुए की लत के कारण आत्महत्या कर ली। उसने एक ऊंची इमारत की 14वीं मंज़िल से कूदकर जान दे दी।
इसी तरह, पंजाब के मोहाली में भी एक बड़े ऑनलाइन जुए के घोटाले का पर्दाफाश हुआ, जिसमें 18 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी हुई और पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने फर्जी व्हाट्सएप मैसेज के ज़रिए लोगों को जाल में फंसाया।
नवी मुंबई से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया, जहां एक व्यवसायी ने दो वर्षों में ऑनलाइन सट्टेबाज़ी के ज़रिए 2.74 करोड़ रुपये गंवा दिए। बाद में उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
इन सभी घटनाओं के मद्देनज़र महाराष्ट्र सरकार अब ऑनलाइन गेमिंग पर निर्णायक कदम उठाने की तैयारी में है — जिससे राज्य में ऐसी दुखद घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।