निवासियों ने कहा कि प्राधिकरण साफ पानी उपलब्ध कराने में भी असफल साबित हो रहा है। पार्कों में सुविधा नहीं होने के कारण काफी परेशानी हो रही है। निवासियों ने बताया कि सेक्टर की मुख्य सड़कों के पास सर्विस रोड अब तक नहीं बनाई गई है। जबकि रोड के लिए जगह का चयन किया जा चुका है। सर्विस रोड नहीं होने के कारण लोगों को सेक्टर डेल्टा-3 की ओर जाना पड़ता है। उन्होंने बताया कि लावारिस कुत्ते कई बार बच्चों को काट चुके हैं। प्राधिकरण को इन कुत्तों से भी राहत निवासियों को दिलानी चाहिए। प्रदूषण के कारण लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। कई बार पेड़ पौधे लगाने की मांग की गई,लेकिन अब तक एक भी पौधे सेक्टर में नहीं लगाए गए हैं। हर 15 दिनों में हो सीवर की सफाई
निवासियों ने बताया कि सीवर की सफाई नहीं होने के कारण लोगों के घरों में दूषित पानी की सप्लाई होती है। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग को हर 15 दिनों में सीवर की लाइनों की सफाई करवानी चाहिए। जिससे सेक्टरों में सीवर ओवरफ्लो न हो और लाइनों के लीकेज होने पर दूषित पानी की सप्लाई न हो। उन्होंने कहा कि सेक्टर में पीजी को भी बंद कराया जाना चाहिए

