• Sat. Jul 27th, 2024

Mrs. Chatterjee Vs Norway Movie Real Story: रानी मुखर्जी अपनी नई फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं. इस फिल्म की कहानी एक मां पर आधारित है जो चाइल्ड सर्विसेज के हाथों अपने बच्चों को खो देती है. इसके बाद उनकी जिंदगी की सबसे मुश्किल और लंबी लड़ाई शुरू होती है, जिसमें उसे अपने बच्चों को सरकार से किसी भी हाल में वापस लेना है.

फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज हुआ है. इसमें रानी मुखर्जी को देबीका चटर्जी के रोल में देखा जा सकता है. देबीका अपने परिवार के साथ नॉर्वे में रहती है. ट्रेलर की शुरुआत में देबीका अपने बच्चों के साथ हंसती-खेलती, उन्हें दुलारती और उनका ख्याल रखते नजर आती है वो अपने हाथों से बच्चों को खाना खिलाती है और उनके साथ अलग-अलग खेल खेलती है

फिर अचानक उनके घर कुछ अनजान लोग आकर उनके बच्चों को ले जाते हैं. बाद में पता चलता है कि वो चाइल्ड सर्विसेज के लोग हैं, जो देबीका की परवरिश पर सवाल उठाकर उनके बच्चों को फॉस्टर केयर में डालने वाले हैं. फिल्म में रानी बच्चों को वापस पाने के लिए कोर्ट में लड़ाई लड़ती दिखेंगी.

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *