• Wed. May 7th, 2025

मुंबई मेट्रो लाइन-9: दहिसर से मीरा भाईंदर तक ट्रायल रन की तैयारी

Report By : ICN Network

मुंबई मेट्रो लाइन-9 के दहिसर (पूर्व) से मीरा भाईंदर तक के रूट पर ट्रायल रन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। इस मार्ग पर 10 मई से विद्युत आपूर्ति की शुरुआत की जाएगी, जिससे आवश्यक परीक्षण किए जाएंगे। इन परीक्षणों के सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद, मई के अंत तक मेट्रो सेवा की शुरुआत की संभावना जताई जा रही है।

इस मेट्रो कॉरिडोर को दो चरणों में पूरा किया जाएगा। पहले चरण में दहिसर (पूर्व) से काशीगांव तक के 4.973 किलोमीटर मार्ग पर मेट्रो सेवा शुरू होगी, जिसमें चार स्टेशन शामिल हैं। इस मार्ग का सिविल कार्य लगभग 95% पूरा हो चुका है, और शेष कार्य तेजी से चल रहा है।

दूसरे चरण में, काशीगांव से लेकर मीरा भाईंदर के सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम तक के 8.5 किलोमीटर मार्ग पर मेट्रो सेवा का विस्तार किया जाएगा। इस पूरे कॉरिडोर का निर्माण कार्य 2026 तक पूरा होने की योजना है।

मेट्रो-9 का यह नया कॉरिडोर पश्चिमी उपनगरों के नागरिकों के लिए यात्रा को सुविधाजनक बनाएगा। यह दहिसर (पूर्व) से अंधेरी (पश्चिम) तक के मेट्रो-7 और मेट्रो-2A कॉरिडोर से जुड़ा होगा, जिससे यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।

हालांकि मेट्रो-9 का कार शेड अभी तक तैयार नहीं हो पाया है, लेकिन चारकोप डिपो से मेट्रो-9 के रेक का रखरखाव किया जाएगा। निर्माण कार्य में देरी के बावजूद, एमएमआरडीए ने योजना बनाई है कि जितना कार्य पूरा हो चुका है, उतने हिस्से पर मेट्रो सेवा शुरू की जाएगी, ताकि नागरिकों को राहत मिल सके।

इस मेट्रो कॉरिडोर के शुरू होने से पश्चिमी उपनगरों के नागरिकों को ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी और यात्रा समय में कमी आएगी। इसके अलावा, यह परियोजना रोजगार सृजन और क्षेत्रीय विकास में भी योगदान देगी।


By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *