• Sat. Jan 25th, 2025

India Core News | Read Latest Trending News..

आपका इंडिया आपकी न्यूज़

नोएडा प्राधिकरण ने अतिक्रमण के खिलाफ की कार्यवाई,करोड़ों की जमीन बुलडोजर चलाकर कराया खाली

Report By : Ankit Srivastav ,ICN Network
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की है । ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने रूपवास और बाईपास के पास रोड की जमीन पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया। इस दौरान लगभग 5,000 वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया। इसकी अनुमानित कीमत लगभग 10 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने अधिसूचित एरिया में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। परियोजना विभाग अतिक्रमण हटाने की लगातार कार्रवाई कर रहा है। इसी कड़ी में वर्क सर्किल दो की टीम ने रूपवास बाईपास के पास रोड की जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। रूपवास बाईपास के पास स्थित 5,000 मीटर जमीन पर कॉलोनाइजर अवैध कालोनी विकसित करने की कोशिश कर रहे थे।

सूचना के बाद प्राधिकरण के परियोजना विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार के नेतृत्व में वर्क सर्किल दो की टीम मौके पर पहुंची और अतिक्रमण को ढहा कर रास्ते की जमीन खाली करा लिया गया। टीम ने प्राधिकरण के सुरक्षाकर्मियों की मदद से इन खसरा नंबरों की 5,000 वर्ग मीटर जमीन को भी अतिक्रमण से मुक्त करा लिया।

परियोजना विभाग के महाप्रबंधक और ओएसडी हिमांशु वर्मा ने चेतावनी दी प्राधिकरण की अधिसूचित एरिया में जमीन कब्जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने परियोजना विभाग के सभी वर्क सर्किल प्रभारियों को अपने एरिया में जमीन पर अतिक्रमण रोकने के लिए कड़ी नजर रखने और अतिक्रमण की सूचना मिलते ही कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

प्राधिकरण की एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग ने कहा अवैध रूप से जमीन कब्जा कर काटी जा रही कॉलोनी में अपनी गाढ़ी कमाई न फंसाएं। अगर किसी कॉलोनाइजर से अवैध कॉलोनी में प्लॉट खरीदा है, तो रजिस्ट्री का प्रपत्र लेकर पुलिस से शिकायत करें। साथ ही इसकी एक कॉपी प्राधिकरण को भी उपलब्ध कराएं, ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *