• Mon. Jun 23rd, 2025

नोएडा मेट्रो में अब UPI से करें स्मार्ट कार्ड रिचार्ज, कतारों से मिलेगी राहत

Report By : ICN Network

नोएडा मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक नई डिजिटल सुविधा शुरू की गई है। अब मेट्रो स्टेशन पर मौजूद टिकट वेंडिंग मशीनों (TVM) और काउंटरों पर स्मार्ट कार्ड को UPI के जरिए रिचार्ज किया जा सकता है। इस सुविधा से यात्रियों को लंबी कतारों से मुक्ति मिलेगी और रिचार्ज प्रक्रिया तेज़, सरल और डिजिटल हो जाएगी।

स्मार्ट कार्ड को मशीन पर टैप करके रिचार्ज विकल्प चुना जा सकता है। इसके बाद स्क्रीन पर एक QR कोड दिखाई देगा जिसे मोबाइल से स्कैन कर UPI ऐप के माध्यम से भुगतान किया जा सकता है। न्यूनतम रिचार्ज ₹100 और अधिकतम ₹2000 तक किया जा सकता है। भुगतान के बाद यात्रियों को एक रसीद भी मिलेगी, जो आवश्यक होने पर सहायता प्रदान करेगी।

यह सुविधा नोएडा मेट्रो के सभी 21 स्टेशनों पर उपलब्ध कराई गई है। इससे पहले, QR कोड आधारित टिकटिंग सेवा भी शुरू की जा चुकी है, जिसे यात्रियों ने सराहा था। अब UPI रिचार्ज के साथ मेट्रो यात्रा को और अधिक स्मार्ट और डिजिटल बनाया गया है।

फिलहाल, रोजाना लगभग 52,000 यात्री नोएडा मेट्रो में यात्रा करते हैं। यह मेट्रो लाइन नोएडा सेक्टर-51 से शुरू होकर ग्रेटर नोएडा डिपो तक जाती है। भविष्य में इसका विस्तार बोडाकी और बॉटेनिकल गार्डन से सेक्टर-142 तक किया जाएगा, जिसकी स्वीकृति पहले ही मिल चुकी है।

इस नई सुविधा के जरिए यात्रियों को डिजिटल भुगतान के साथ एक सुविधाजनक और सुरक्षित यात्रा अनुभव मिलेगा।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *