इस्कॉन नोएडा में 16 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सवNoida News: इस्कॉन नोएडा में आगामी 16 अगस्त 2025 को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव भव्य रूप से मनाया जाएगा। इस अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण के विग्रहों की विशेष साज-सज्जा की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो चुकी हैं। भगवान के लिए तीन नई और आकर्षक पोशाकें तैयार की जा रही हैं, जिनमें ज़री का काम, रंग-बिरंगे मोती, लेस और गोटे का उपयोग किया जा रहा है। ये पोशाकें भगवान को उनके जन्मदिवस पर सबसे सुंदर रूप में सजाने के लिए भक्तों की विशेष टीम द्वारा पिछले चार महीनों से तैयार की जा रही हैं।
इस्कॉन नोएडा के सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बुद्धिमंता दास ने बताया कि इस वर्ष जन्माष्टमी महोत्सव में करीब 5 लाख भक्त भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन और उत्सव में भाग लेने के लिए गोविंद धाम और भक्तिवेदांत एकेडमी पहुंचेंगे। भक्तों द्वारा तैयार की गई पोशाकें भगवान के दर्शन को और भी मनमोहक बनाएंगी, जिससे भक्तगण उनके दिव्य रूप में आनंदित होंगे यह महोत्सव भक्ति और उत्साह के साथ मनाया जाएगा, और सभी भक्तों को इस पावन अवसर पर शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।