• Sun. Aug 10th, 2025

NOIDA: नोएडा पुलिस ने 100 लोगो को किया खुश

नोएडा पुलिस ने सर्विलांस की मदद से 100 महंगे मोबाइल फोन बरामद कर उनके मालिकों को लौटा दिया। इन लोगों ने फोन मिलने की आस छोड़ दी थी।

राह चलते कोई झपटमार आपके हाथ से महंगा मोबाइल फोन ले उड़े तो कैसा लगेगा? आप बदमाश को पकड़ने के लिए उसके पीछे भागेंगे। उस फोन में आपके कई जरूरी फोन नंबर, तस्‍वीरें और डेटा हैं जो आपको दोबारा नहीं मिलने वाले। भारी मन से आप पुलिस में शिकायत दर्ज कराने जाएंगे। ज्‍यादातर मामलों में फोन कभी वापस नहीं मिल पाता पर नोएडा पुलिस 100 लोगों के चेहरे पर दोबारा मुस्कान लेकर आई है। यह मुस्कान उनके खोए हुए स्मार्टफोन को उन्हें लौटने के बाद मिली है। इनमें ज्यादातर केस वह है जो किसी भीड़भाड़ वाली जगह पर अपने फोन को छोड़ आए थे, या फिर किसी पार्क या ऑटो में भूल गए थे। इसके अलावा कई अन्य वजह भी थी।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *