• Sun. Jan 25th, 2026

नोएडा सेक्टर-3 की एक इमारत की छत पर भीषण आग, दमकल की चार गाड़ियों ने पाया काबू

Report By : ICN Network

सोमवार सुबह नोएडा के सेक्टर-3 स्थित एक कॉर्पोरेट ऑफिस की बहुमंजिला इमारत में अचानक आग लग गई। आग छत पर बने एक हॉर्डिंग बोर्ड और उसके पास रखे कुछ सामानों में लगी थी। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया।

यह घटना उस समय हुई जब अधिकांश कर्मचारी अपने-अपने कार्यालयों में काम कर रहे थे। जैसे ही लोगों ने छत से धुआं उठता देखा, तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। आग छत पर लगी थी, जिससे नीचे की मंजिलों पर काम कर रहे लोगों को तत्काल बाहर निकाला गया ताकि किसी भी प्रकार की जनहानि से बचा जा सके।

फायर ऑफिसर के अनुसार, आग छत पर रखे बोरों, लकड़ी के सामान और अन्य ज्वलनशील सामग्री में लगी थी। बताया जा रहा है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है, हालांकि आधिकारिक तौर पर कारण की पुष्टि जांच के बाद ही की जाएगी।

दमकल कर्मियों की तत्परता से आग को कुछ ही समय में बुझा लिया गया और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इसके बावजूद इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या व्यावसायिक इमारतों में पर्याप्त अग्नि सुरक्षा उपाय किए जा रहे हैं?

फिलहाल, फायर डिपार्टमेंट और स्थानीय प्रशासन मामले की जांच में जुटा है। मौके पर पुलिस टीम भी पहुंची और स्थिति को सामान्य किया गया।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)