उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया जा रहा है यह कार्यक्रम 19 फरवरी से लेकर 21 तारीख तक चलेगा। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का शुभारंभ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्यमंत्री योगी सरकार के समस्त मंत्री मौजूद रहेंगे। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में उत्तर प्रदेश सरकार 10 लाख करोड़ के निवेश को धरातल पर उतरने जा रही है 14 हजार से ज्यादा परियोजनाओं का आज प्रधानमंत्री शिलान्यास करेंगे वहीं सरकार ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश के 33 लाख युवाओं को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी से रोजगार मिलेगा जिसको लेकर अब राजनीतिक पार्टियों की प्रतिक्रिया भी आनी शुरू हो गई है
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी को लेकर समाजवादी पार्टी के लखनऊ मध्य विधायक व लखनऊ लोकसभा प्रत्याशी रविदास मल्होत्रा ने कहा लोकसभा चुनाव करीब है ऐसे में सरकार निवेश को धरातल पर उतरने के बड़े-बड़े दावे कर रही है लेकिन सारे दावे कागजों पर होंगे धरातल पर कोई काम नहीं नजर आएगा 6 महीने पूर्व अगर उत्तर प्रदेश सरकार ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी करती तो हो सकता था धरातल पर कुछ योजनाएं दिखती और युवाओं को लाभ होता लेकिन योगी सरकार लोकसभा चुनाव से पहले ब्रेकिंग सेरेमनी का जो दिखावा कर रही है इसमें सब जुमलेबाजी ही होगी
समाजवादी पार्टी के विधायक व लखनऊ लोकसभा प्रत्याशी रविदास मल्होत्रा ने आगे कहा इस बार इंडिया गठबंधन केंद्र में सत्ता में आने जा रही है 2024 लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की सरकार बन्ने जा रहे है भारतीय जनता पार्टी में एक छटपटाहट है जिसको लेकर अब उत्तर प्रदेश सरकार ब्रेकिंग ग्राउंड सेरेमनी का नाटक कर रही है योगी सरकार युवाओं को नौकरी रोजगार देने की बात करती है लेकिन उत्तर प्रदेश में कोई भी परीक्षा संपूर्ण नहीं होती है परीक्षा से पहले ही पेपर लीक हो जाता है उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती का भी यही हाल हुआ उत्तर प्रदेश सरकार पहले पुलिस भर्ती का पेपर जो लीक हुआ है उसकी जांच करके दोषियों को सजा दे और उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा दोबारा कराए।