• Sun. Jan 25th, 2026

Pahalgam Attack : शुभम द्विवेदी के परिजनों से मिल भावुक हुए राहुल गांधी, शहीद का दर्जा दिलाने का किया वादा

Report By : ICN Network

Pahalgam Attack : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी के परिवार से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को कानपुर में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने शोकसंतप्त परिजनों को सांत्वना दी और हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया। शुभम के पिता ने भावुक होते हुए राहुल गांधी को बताया कि बहू बगल में थी, उसका शरीर खून से लथपथ हो गया था… देश की प्रतिभाओं का खून बह रहा है। उन्होंने हमले में शामिल आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि अब किसी और का बेटा न जाए।

Pahalgam Attack : नॉर्मल कपड़ों में थे आतंकवादी
शुभम द्विवेदी की पत्नी ने कहा कि वे शहीद का दर्जा इसलिए मांग रही हैं ताकि आतंकियों को यह संदेश दिया जा सके कि अगर तुम मारोगे, तो हम अमर करेंगे। उन्होंने बताया कि आतंकवादी नॉर्मल कपड़ों में आए थे और उन्होंने हिंदू होने को लेकर सवाल पूछे। पहली गोली शुभम को ही मारी गई। गोलीबारी करीब 40-45 मिनट तक चली।

Pahalgam Attack : राहुल गांधी का आश्वासन: पीएम को लिखेंगे पत्र
राहुल गांधी ने परिजनों को आश्वस्त किया कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर शुभम को शहीद का दर्जा दिलाने की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि आप किस दर्द से गुजर रहे हैं। हमने भी अपने परिवार में शहादत देखी है। हम आपके साथ खड़े हैं। राहुल गांधी ने इस दौरान प्रियंका गांधी की भी शुभम के परिवार से फोन पर बात कराई।

Pahalgam Attack : ट्वीट के ज़रिए उठाई आवाज़
राहुल गांधी ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले में शहीद शुभम द्विवेदी के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। इस दुःख की घड़ी में पूरा देश उनके साथ है। आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और पीड़ित परिवारों को न्याय मिलना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि इस मुद्दे को लेकर संयुक्त विपक्ष सरकार के साथ है और संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की गई है ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

यह भी पढ़े…

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )