दिल्ली पुलिस ने पाकिस्तान की एक और चाल पर पानी फेर दिया है। क्राइम ब्रांच ने अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है। जांच में सामने आया कि यह गिरोह पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए तुर्किये और चीन निर्मित हाई-क्वालिटी पिस्तौलें भारत भिजवाता था और फिर उन्हें कुख्यात गैंगस्टरों तक पहुंचाता था।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी—अजय, मंदीप, दलविंदर और रोहन—पाकिस्तानी ISI से जुड़े हथियार तस्करी रैकेट का हिस्सा थे। हथियार सबसे पहले ड्रोन के माध्यम से पंजाब में गिराए जाते, जिसके बाद इन्हें दोबारा अवैध रूप से बेच दिया जाता था।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने 10 विदेशी पिस्तौलें और 92 जिंदा कारतूस भी जब्त किए हैं। यह नेटवर्क दिल्ली सहित आसपास के राज्यों में अपराधियों को हथियार सप्लाई कर रहा था। पकड़े गए चार में से दो आरोपी पंजाब के रहने वाले बताए गए हैं।