Report By : ICN Network
कानपुर में पिछले कई दिनों से लगातार गंगा में मगरमच्छ देखे जाने के वीडियो वायरल हो रहे थे। लगातार शहर के अलग-अलग घाटों में वायरल वीडियो में मगरमच्छ दिखाई दिया और कई बार घाट के किनारे भी दिखा। लेकिन आज शहर के एक घाट पर मगरमच्छ को कुछ लोगों ने पकड़ लिया और उसे रस्सियों से बांध दिया। देखते ही देखते वहां सैकड़ो लोगों की भीड़ जमा हो गई ।मगरमच्छ के सामने कुछ ही देर में लोगों ने धूपबत्ती और अगरबत्ती कर पूजा शुरू कर दी।
शहर के ग्वालटोली थाना क्षेत्र के अंतर्गत अस्पताल घाट में बुधवार को लोगों ने तकरीबन 8 से 10 फुट का मगरमच्छ पकड़ लिया। मगरमच्छ पिछले कई दिनों से गंगा घाट के किनारे देखा जा रहा था। इसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे। लेकिन आज शाम तकरीबन 4:15 पर लोगों ने गंगा के किनारे निकले मगरमच्छ को पकड़ लिया और उसे रस्सी से बांध दिया। रस्सी में जकड़ा मगरमच्छ चल भी नहीं पा रहा था। मगरमच्छ की अनुमानित लंबाई की बात की जाए ,तो तकरीबन 8 से 10 फुट का मगरमच्छ पकड़ा गया है ।जिसे सैकड़ो लोगों ने घेर दिया। देखते ही देखते हैं कुछ लोगों ने मगरमच्छ के सामने धूपबत्ती और अगरबत्ती जलाकर पूजा करनी शुरू कर दी। पकड़े गए मगरमच्छ का लोग तमाशा बनाते रहे ,पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पुलिस पहुंची और इसके बाद वन विभाग को भी सूचना दे दी गई।