• Fri. Nov 22nd, 2024

गणतंत्र दिवस पर IPS अधिकारी की दरियादिली की तस्वीर आई सामने, नन्हे बच्चे को देख ये कर दिया …

Report By- Tanya Verma Kanpur City (UP)

गणतंत्र दिवस के मौके पर शहर में तैनात आईपीएस अधिकारी डीसीपी सेंट्रल के पद पर तैनात प्रमोद कुमार का एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। आपने कई बार सोशल मीडिया पर पुलिस के ऐसे वीडियो और तस्वीर देखे होंगे जिसमें केवल पुलिस का चेहरा किसी को प्रताड़ित करने का या नाकामी के आरोपों का होगा। लेकिन डीसीपी सेंट्रल ने एक ऐसी मिसाल पेश की की एक आईपीएस की इंसानियत सामने आ गई।

दरअसल पूरा मामला कानपुर में एक चौराहे का है जहां पर डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार बैठे हुए थे, तभी एक नन्हा बच्चा गणतंत्र दिवस से पहले तिरंगा झंडा हाथों में लिए बेच रहा था। ऐसे में जैसे ही आईपीएस अधिकारी ने 10 साल के बच्चे को देखा तो उसे बच्चों ने बड़ी ही मासूमियत से पुलिस अधिकारी से झंडा खरीदने के लिए कहा। ऐसे में डीसीपी सेंट्रल ने उसे बच्चों के कंधे पर हाथ रखकर उससे उसका नाम पूछा और उसे तिरंगा झंडा लिया। इतना ही नहीं डीसीपी सेंट्रल ने तुरंत ही उसे नन्हे बच्चों के लिए एक नई जैकेट और शूज मंगवाया। अपने सामने ही उन्होंने उसे बच्चों को जैकेट और शूज पहनाया ।जिसके बाद उस बच्चों की चेहरे की खुशी देखते बन रही थी। ऐसी इंसानियत भरी तस्वीर और वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई ,तो लोग पुलिस अधिकारी की जमकर सराहना कर रहे । लोग उन्हें तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं और सैल्यूट भी दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *