• Sun. Jan 25th, 2026

PM Modi Security Breach: कर्नाटक में फिर PM मोदी की सुरक्षा में चूक, युवक ने काफिले में घुसने की कोशिश

PM Modi Security Breach: कर्नाटक के दावणगेरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान फिर से सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कर्नाटक के दावणगेरे में एक रोड शो किया. इस दौरान पीएम की सुरक्षा में फिर से चूक की खबर सामने आ रही है. जब उनका रोड शो गुजर रहा था तभी एक शख्स ने उनके काफिले के अंदर जाने की कोशिश की.

हालांकि इस दौरान वहां पर तैनात सुरक्षकर्मियों ने युवक को पकड़ लिया. बता दें कि इससे पहले हुबली में पीएम के रोड शो में एक बच्चा पीएम मोदी के बहुत करीब आ गया था. इसके बाद युवक ने काफिले में घुसने की कोशिश की है.

जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावों से ठीक पहले आज कर्नाटक के दावणगेरे पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने भव्य रोड शो किया. पीएम मोदी के रोड शो के दौरान सड़क की दोनों ओर सैकड़ों लोग खड़े रहे और उनका अभिनंदन करते रहे. पीएम मोदी ने अपनी गाड़ी पर खड़े होकर सभी हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया. इसी बीच पीएम मोदी का काफिला आगे बढ़ता जा रहा था.

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)