प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को झारसुगुड़ा, ओडिशा से भारत की तकनीकी ताकत का लोहा मनवाते हुए 97,500 से अधिक BSNL 4G टावरों और पूरी तरह स्वदेशी 4G स्टैक का उद्घाटन किया। इस ऐतिहासिक मौके पर उन्होंने इसे ‘स्वदेशी भावना’ का जीवंत प्रतीक बताते हुए कहा कि यह कदम भारत की आत्मनिर्भरता की चमकदार मिसाल है।
केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के एक X पोस्ट का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा, “सिंधिया जी ने बिल्कुल ठीक कहा! BSNL का यह 4G स्टैक स्वदेशी संकल्प का साकार रूप है। 92,000 से ज्यादा साइटें 2.2 करोड़ भारतीयों को जोड़ रही हैं। यह भारत की निर्भरता से आत्मविश्वास की यात्रा है, जो रोजगार, निर्यात, वित्तीय उभार और आत्मनिर्भर भारत के सपने को नई उड़ान दे रही है।”
BSNL की 25वीं जयंती पर तकनीकी क्रांति का जश्न
BSNL की 25वीं वर्षगांठ के साथ यह उपलब्धि भारतीय टेलीकॉम क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हो रही है। पीएम मोदी ने ओडिशा, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, असम, गुजरात और बिहार में इस स्वदेशी नेटवर्क की शानदार उपलब्धियों को रेखांकित किया। यह नेटवर्क न केवल कनेक्टिविटी का विस्तार कर रहा है, बल्कि भारत को वैश्विक टेलीकॉम नेतृत्व की दौड़ में सबसे आगे ले जा रहा है।
सिंधिया ने इस उपलब्धि को पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प का फल बताया। उन्होंने गर्व से कहा, “महज 22 महीनों में भारत ने पूरी तरह स्वदेशी 4G स्टैक विकसित कर दुनिया को चौंका दिया। यह दिखाता है कि भारत अब न सिर्फ सेवाएं दे सकता है, बल्कि तकनीक का सृजन कर वैश्विक मंच पर अपनी धाक जमा रहा है।”
60,000 करोड़ की परियोजनाओं का तोहफा
झारसुगुड़ा में पीएम मोदी 60,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे, जो टेलीकॉम, रेलवे, उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास और ग्रामीण आवास जैसे क्षेत्रों को नई ऊर्जा देंगे। इस मौके पर वे जनता को संबोधित कर अपने विजन को भी साझा करेंगे।
सिंधिया ने बताया कि यह 100% स्वदेशी 4G नेटवर्क डिजिटल इंडिया फंड के तहत 29,000 से 30,000 गांवों को जोड़ने के मिशन का हिस्सा है। यह पहल ग्रामीण भारत को डिजिटल क्रांति से जोड़कर देश को वैश्विक टेलीकॉम क्षेत्र में एक ताकतवर खिलाड़ी बनाएगी।
डिजिटल इंडिया का नया सूरज
BSNL के इन स्वदेशी 4G टावरों और 4G स्टैक की स्थापना ने भारत की टेलीकॉम आत्मनिर्भरता को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। यह कदम न केवल ग्रामीण कनेक्टिविटी को मजबूत करेगा, बल्कि डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करते हुए भारत को वैश्विक तकनीकी नेतृत्व की राह पर तेजी से ले जाएगा। यह है नया भारत—स्वदेशी, सशक्त और आत्मविश्वास से लबरेज!