Report By : Sachin Yadav, Etah (UP)
Etah : मिरहची थाना क्षेत्र के गांव सूरतपुर निवासी पोखपाल की पुत्री सीआरपीएफ सिपाही की उपचार के दौरान अलीगढ़ में मौत हुई है। परिजन शव को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिये गांव सूरतपुर ले आये हैं। सीआरपीएफ कांस्टेबल प्रियंका की शादी पांच वर्ष पूर्व अलीगढ़ के थाना छतारी के गांव कोटला निवासी नरेंद्र सिंह के पुत्र सेना में सिपाही धर्मेंद्र बघेल के साथ हिंदू रीतिरिवाज के साथ की थी। पुत्री के पिता पोखपाल सिंह ने अपने दामाद धर्मेंद्र पर आरोप लगाते हुये बताया कि छुट्टी पर आने के बाद दामाद मेरी पुत्री का उत्पीड़न करता था।
सोमवार रात्रि मेरा दामाद धर्मेंद्र, ससुर मेरी पुत्री को टेंपो में बिठाकर अलीगढ़ से घर ले जा रहे थे, जैसे ही टेंपो थाना कोतवाली छतारी के समीप पहुंचा ठीक उसी समय अचानक सड़क पर आये नीलगाय से टेंपो टकराकर पलट गया। टेंपो पलटने से प्रियंका गंभीर रूप से घायल हो गई। दामाद प्रियंका को आनन फानन में वापिस वरून ट्रामा सेंटर अलीगढ़ ले आये जहाँ चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुये घायल को भर्ती करने से मना कर दिया। परिजन प्रियंका को लेकर मेडीकल कॉलेज लेकर पहुंचे जहाँ चिकित्सकों ने प्रियंका को मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के पश्चात प्रियंका के पिता पोखपाल अपनी पुत्री के शव को अंतिम संस्कार के लिये थाना मिरहची क्षेत्र के सूरतपुर गांव ले आये। थाना प्रभारी कृष्णकांत लोधी ने बताया मृतक के बारे में थाने पर सूचना नहीं दी गई है नहीं कोई तहरीर प्राप्त हुई है