Report By : ICN Network
नोएडा में उस समय हड़कंप मच गया जब तीन बदमाश ई-रिक्शा से भागने की कोशिश कर रहे थे और पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की। पुलिस के रुकने के इशारे पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस को भी गोली चलानी पड़ी। इस मुठभेड़ में तीनों बदमाश घायल हो गए और उन्हें मौके पर ही दबोच लिया गया।
इन बदमाशों पर लूट और चोरी जैसी कई आपराधिक घटनाओं में शामिल होने का संदेह है। पकड़े गए आरोपियों के पास से अवैध हथियार भी बरामद किए गए हैं। घायल होने के चलते उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अब इनका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है और मामले की गहन जांच कर रही है। इस घटना के बाद स्थानीय इलाके में सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई है ताकि असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाया जा सके।