उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ पुलिस को मिली बड़ी सफलता लखनऊ के डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने आज खोयोहुए 101 मोबाइल स्वामी को आमंत्रण कर उन्हें उनका मोबाइल वापस दिया गया डीसीपी सेंट्रेल कार्यालय में यह मोबाईल 4 से महीने 6 तक की खोए हुए थे यह खोए मोबाइल वापस उनके मोबाईल स्वामी तक पहुंचाया गया इन मोबाइलों की कीमत लगभग 25 लाख रुपया है
आपको बता दें यह वह मोबाइल है जो 101 खोए हुए मोबाइल थे 4 से 6 महीने पहले पीड़ित हजरतगंज थाने में एफआईआर कराया था जिसके बाद पुलिस के कड़ी मशक्कत के बाद खोया हुआ मोबाइल उन लोगों को वापस दिया गया मोबाईल मिलाने से लोगों को खोई हुए मुस्कान जैसे वापस मिल गया हो पुलिस की इस सफलता पर मोबाइल स्वामियों ने बड़ा धन्यवाद दिया।