पप्पू यादव ने जनता दल (यूनाइटेड) के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा को निशाने पर लेते हुए कहा कि वे ही इस षड्यंत्र के सूत्रधार हैं। आरोप है कि संजय झा ने सम्राट चौधरी को मुख्यमंत्री की गद्दी सौंपने के लिए अपनी पार्टी को सियासी बाजार में बेच दिया है, और नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीतिक पदार्पण के लिए भी गठजोड़ की डील फिक्स कर दी है। यादव ने जोरदार लहजे में कहा कि संजय झा अच्छी तरह जानते हैं कि वे किसी भी सूरत में भाजपा के किसी दिग्गज को बिहार की सत्ता की कुर्सी पर नहीं चढ़ने देंगे—यही उनकी जान पर बन आई है। उन्होंने यह भी ऐलान किया कि सीमांचल, कोसी व मिथिला के इलाकों में भाजपा को ललकारने वाले वे अकेले योद्धा हैं, इसलिए उनके खिलाफ यह कुटिल चाल चली जा रही है। सरकार व सुरक्षा तंत्र से गुहार: सुरक्षा लौटाओ, सच्चाई उजागर करो
सांसद ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर यह बम फोड़ते हुए केंद्र व राज्य सरकार तथा सुरक्षा एजेंसियों से गुहार लगाई है कि उनकी सुरक्षा को फौरन बहाल किया जाए। साथ ही, इस साजिश की तुरंत और निष्पक्ष जांच हो, ताकि उनकी जिंदगी को लाइलाज घाव से बचाया जा सके। यह अपील बिहार की सियासी गलियों में भूचाल ला रही है।