• Mon. Oct 13th, 2025

बिहार में सियासी तूफान, पप्पू यादव का खुलासा—’दो दिग्गज नेता व दो अफसर बुन रहे हैं हत्या का काला जाल’

Pappu YadavPappu Yadav
पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने अपनी जान पर मंडराते साए को लेकर चेतावनी भरी हुंकार भरी है। उन्होंने खुलासा किया कि करीब एक महीने पहले उन्हें Y+ श्रेणी की सुरक्षा का कवच पहनाया गया था, लेकिन अब मात्र 30 दिनों के भीतर यह ढाल छीन ली गई। सांसद का दावा है कि अब उनकी सांसें थमने को बेताब हैं, और इस घातक खतरे के सूत्रधार बिहार के दो कद्दावर नेता व दो शीर्ष अधिकारी हैं।

पप्पू यादव ने बिना लाग-लपेट के चेताया कि यदि उनके सिर पर कोई काल का गोला फूट पड़े, तो इसका सारा दोष उन्हीं नामी नेताओं व अफसरों पर होगा। उन्होंने पर्दाफाश किया कि ये लोग गुप्त बैठकों में उनकी हत्या का खतरनाक प्लान रच चुके हैं, जो सियासी दुश्मनी की आग में तप रहा है।

संजय झा पर तीरों की बौछार: सत्ता की सौदेबाजी का आरोप
पप्पू यादव ने जनता दल (यूनाइटेड) के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा को निशाने पर लेते हुए कहा कि वे ही इस षड्यंत्र के सूत्रधार हैं। आरोप है कि संजय झा ने सम्राट चौधरी को मुख्यमंत्री की गद्दी सौंपने के लिए अपनी पार्टी को सियासी बाजार में बेच दिया है, और नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीतिक पदार्पण के लिए भी गठजोड़ की डील फिक्स कर दी है।

यादव ने जोरदार लहजे में कहा कि संजय झा अच्छी तरह जानते हैं कि वे किसी भी सूरत में भाजपा के किसी दिग्गज को बिहार की सत्ता की कुर्सी पर नहीं चढ़ने देंगे—यही उनकी जान पर बन आई है। उन्होंने यह भी ऐलान किया कि सीमांचल, कोसी व मिथिला के इलाकों में भाजपा को ललकारने वाले वे अकेले योद्धा हैं, इसलिए उनके खिलाफ यह कुटिल चाल चली जा रही है।

सरकार व सुरक्षा तंत्र से गुहार: सुरक्षा लौटाओ, सच्चाई उजागर करो
सांसद ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर यह बम फोड़ते हुए केंद्र व राज्य सरकार तथा सुरक्षा एजेंसियों से गुहार लगाई है कि उनकी सुरक्षा को फौरन बहाल किया जाए। साथ ही, इस साजिश की तुरंत और निष्पक्ष जांच हो, ताकि उनकी जिंदगी को लाइलाज घाव से बचाया जा सके। यह अपील बिहार की सियासी गलियों में भूचाल ला रही है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *