जीएमडीए ने साल 2020 में शहर में व्यापक गतिशीलता प्रबंधन योजना तैयार कराई थी। इसमें गुरुग्राम-मानेसर शहरी क्षेत्र में पैदल यात्री सुविधाएं प्रदान करने की योजना बनाई गई थी। इसी के तहत शहर में एफओबी का निर्माण कराया जा रहा है। इसमें मेदांता अस्पताल, आर्टेमिस अस्पताल, गुड अर्थ सिटी सेंटर विकास मार्ग, सेक्टर 14/16 डिवाइडिंग रोड एमडीआई चौक फ्लाईओवर के पास और न्यू रेलवे रोड पर भीम नगर चौक शामिल हैं।
मोबिलिटी डिवीजन के मुख्य महाप्रबंधक कर्नल आरडी सिंघल ने कहा कि पांच नए एफओबी निर्माण की योजना है। उन्होंने बताया कि इसका डीपीआर फाइनल कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि सीईओ ने निर्देश दिया है कि जहां भी एफओबी बने, वहां के लोगों से इस बारे में विचार विमर्श कर लिया जाए, सभी की सहमति से निर्माण कार्य हो।

