• Tue. Apr 22nd, 2025

हाथरस हादसे के पीड़ितों से मिले राहुल गांधी,बोले – हम आपके साथ हैं हर संभव मदद की जाएगी

Report By : Ankit Srivastav, ICN Network
सांसद राहुल गांधी ने अलीगढ़ में हाथरस हादसे के पीड़ितों के घर पहुंचकर मुलाकात की। राहुल शुक्रवार सुबह पिलखना गांव में मंजू देवी के घर पहुंचे। हाथरस हादसे में मंजू देवी और उनके बेटे की मौत हुई थी। राहुल ने परिवार से हादसे की जानकारी ली। पीड़ित परिवार को हर संभव मदद के लिए कहा।अलीगढ़ में हाथरस हादसे के तीन पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद राहुल हाथरस पहुंचे। वहां एक पार्क में हाथरस हादसे के 4 पीड़ित परिवारों से मुलाकात की।

राहुल से मुलाकात के बाद पिलखना की मंजू देवी की बेटी ने बताया, ‘राहुल सर ने कहा कि पार्टी के लोग आपकी मदद करेंगे। बिल्कुल टेंशन न लो, हम हैं। उन्होंने कहा कि अब वो हमारे परिवार के सदस्य हैं।

हाथरस में मीडिया से बातचीत में राहुल गांधी ने कहा- मैं पीड़ितों से मिला। वो बहुत दुख में हैं। बहुत शॉक्ड हैं। पीड़ितों ने साफ कहा कि प्रशासन की कमी और लापरवाही से यह हादसा हुआ। अब सरकार से यही कहना चाहूंगा कि जो मुआवजे का ऐलान किया गया है। उसे देने में लापरवाही न हो। साथ ही हादसे के जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई हो, पीड़ितों को न्याय मिले।

राहुल अलीगढ़ के बाद हाथरस भी जाएंगे। नेता विपक्ष बनने के बाद राहुल का यह पहला यूपी दौरा है। इससे पहले वे चुनाव जीतने के बाद रायबरेली आए थे।

हाथरस हादसे के बाद 3 जुलाई को सीएम योगी ने भी हाथरस का दौरा किया था। वे अस्पताल में पीड़ित और उनके परिवारों से मिले थे। इधर, हादसे की जांच के लिए गठित न्यायिक आयोग की पहली बैठक गुरुवार शाम सीतापुर जिले के नैमिषारण्य में हुई। आयोग के अध्यक्ष रिटायर्ड जज बृजेश श्रीवास्तव ने कहा- बहुत जल्द आयोग की टीम हाथरस जाएगी और सबूत एकत्र करेगी ।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *