Report By-Kousar Alam Noida (UP)
यूपी के ग्रेटर नोएडा सेक्टर 36 नवनिर्वाचित RWA टीम अध्यक्ष सूरत नागर महासचिव प्रमोद ठाकुर कोषाध्यक्ष सुजीत तिवारी का स्वागत ए ब्लॉक रोहित प्रधान एवं बी ब्लॉक में पूर्व अध्यक्ष कैलाश भाटी धर्मवीर सिंह सभी कर्मठ जुझारू कार्य कर्ताओं का स्वागत ढोल बजाकर एवं फूल माला पहनकर जोरदार स्वागत किया अध्यक्ष सूरत नगर ने कहा मेरी टीम को विजय बनाने में सभी साथियों ने बहुत मेहनत की थी और सेक्टर वासियों का भरपूर प्यार और आशीर्वाद मुझे दिया है आने वाले समय में सेक्टर की हर समस्या का समाधान तुरंत करने का पूरा प्रयत्न करूंगा।