Report By : ICN Network
बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा ने रिया चक्रवर्ती के समर्थन में आवाज उठाई है। उन्होंने उन लोगों से लिखित माफी की मांग की है, जिन्होंने सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया को दोषी ठहराया था। हाल ही में सीबीआई ने रिया को क्लीन चिट दे दी, जिसके बाद दीया मिर्जा ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने लिखा, “अब जब रिया निर्दोष साबित हो चुकी हैं, क्या उन्हें गलत ठहराने वाले लोग माफी मांगेंगे?” दीया का मानना है कि इस पूरे मामले में रिया को बेवजह मानसिक तनाव झेलना पड़ा।
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद रिया चक्रवर्ती पर कई आरोप लगे थे, लेकिन अब सीबीआई की जांच में उनके खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिला। इस फैसले के बाद कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ रिया के समर्थन में सामने आए हैं।
जहां कुछ लोग इसका सपोर्ट कर रहे हैं, तो कुछ खिलाफ भी बोल रहे हैं. वहीं, रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने भी इस मामले पर अपनी राय देते हुए कहा कि रिया और उनके परिवार ने इस केस में बिना किसी गलती के बहुत ज्यादा मानसिक और सामाजिक उत्पीड़न सहा. रिया को 27 दिन जेल में रहना पड़ा, जबकि उनके खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं थे. उन्होंने कहा कि रिया और उनके परिवार ने पूरे मामले पर शांति बनाए रखी और झूठे आरोपों का सामना किया.
उन्होंने कहा कि अब जब सच्चाई सबके सामने आ चुकी है, तो रिया को न्याय मिलना बेहद जरूरी है। मानशिंदे ने बताया कि रिया के परिवार ने कुछ करीबी दोस्तों और सेना से जुड़े लोगों के माध्यम से उनसे संपर्क किया था। वकील ने यह भी खुलासा किया कि इस केस के दौरान रिया के परिवार और उनकी कानूनी टीम को लगातार धमकियों का सामना करना पड़ा। मीडिया और सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ नकारात्मक माहौल बनाया गया, लेकिन इसके बावजूद वे डटे रहे और सच को सामने लाने की लड़ाई लड़ते रहे।