• Tue. Mar 11th, 2025

सलमान खान को मिल रही धमकियों पर सलीम खान का बयान, माफी क्यों मांगे

Salman KhanSalman Khan
सलमान खान को मिल रही धमकियों से न केवल उनके परिवार और प्रशासन की चिंता बढ़ी है, बल्कि उनके फैंस भी परेशान हैं। हाल ही में बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान की सुरक्षा को और कड़ा कर दिया गया है। इस संदर्भ में उनके पिता, प्रसिद्ध लेखक सलीम खान ने हाल ही में धमकियों, माफी की मांग और सलमान खान पर लगे आरोपों पर खुलकर बात की।

सलीम खान ने बेटे सलमान खान किया सपोर्ट

सलीम खान ने बताया कि ये धमकियां सिर्फ जबरन वसूली का हिस्सा हैं। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि सलमान ने कोई गलत काम नहीं किया है, इसलिए माफी मांगने का सवाल ही नहीं उठता। उन्होंने कहा, “अगर कोई गलती की होती, तब माफी मांगनी पड़ती। सलमान ने कभी किसी जानवर को नहीं मारा है, न ही वो ऐसी किसी गतिविधि में शामिल रहा है। हम इन बातों पर यकीन ही नहीं करते।”

सलमान खान को मिल रही लगातार धमकियां

सलीम खान ने धमकियों पर बात करते हुए कहा कि पिछले साल से सलमान को लगातार धमकियां मिल रही हैं, और बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद स्थिति और गंभीर हो गई है। अब परिवार वही करता है जो पुलिस उन्हें कहती है। उन्होंने कहा कि सलमान की सुरक्षा के तहत पुलिस ने उन्हें कई स्थानों पर जाने से रोक दिया है।

सलमान जानवरों से करते हैं बहुत प्यार

सलीम खान ने सलमान की बेगुनाही पर जोर देते हुए कहा कि उनका बेटा जानवरों से बेहद प्यार करता है। उन्होंने सलमान के पुराने कुत्ते का जिक्र करते हुए कहा कि उसकी मौत पर सलमान बुरी तरह रोए थे। उन्होंने इस बात को खारिज किया कि सलमान किसी जानवर को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

बिश्नोई गैंग की माफी मांगने पर बोले सलीम खान

लॉरेंस बिश्नोई गैंग की माफी मांगने की बात पर सलमान ने साफ कहा, “माफी तब मांगी जाती है जब किसी के साथ गलत किया हो। मैंने कुछ भी गलत नहीं किया, इसलिए माफी का सवाल नहीं उठता।”

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *