• Wed. Oct 9th, 2024

Sports Sector: अमृत काल के पहले बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से खेल जगत का विशेष ध्यान रखा गया है। 1 फरवरी को जारी आम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने खेल जगत को भी बड़ी सौगात दी। खेल मंत्रालय के बजट में पिछले वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष अच्छी खासी बढ़ोतरी की गई।केंद्र की ओर से युवा और खेल मंत्रालय के लिए 3,389 करोड़ रुपये का बजट दिया है।

गौरतलब है कि पिछले वर्ष युवा-खेल मंत्रालय के लिए करीब 2,671 करोड़ रुपये जारी किए गए थे।इस वर्ष मोदी सरकार की ओर से खेलो इंडिया के बजट में करीब 400 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की गई है। जम्मू-कश्मीर में खेलों को बढ़ावा देने के लिए 15 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय के लिए 107 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। दूसरी तरफ राष्ट्रीय खेल परिसंघों का बजट अब समाप्त कर दिया गया है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *