• Thu. Nov 21st, 2024

UP-श्रावस्ती में कांग्रेस नेता चंद्र पाल यादव का बयान,चार राज्यो में हार स्वीकार लेकिन हिम्मत नही हारी

यूपी के श्रावस्ती विधानसभा चुनाव के दौरान तीन राज्यों मध्य प्रदेश,राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी को मतगणना के दौरान जीत हासिल हुई है। जबकि कांग्रेस पार्टी को करारी शिकस्त मिली है हालांकि कांग्रेस पार्टी भी तेलंगाना में जीती है जबकि वहां से बीजेपी को कांग्रेस पार्टी ने हार। वही दौरान हमने श्रावस्ती जिले में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी की राय जानने की कोशिश की तो देखिए आखिर उन्होंने क्या कुछ कहा।

वही आईसीएन न्यूज से बात करते हुए प्रदेश महासचिव सोशल मीडिया कांग्रेस पार्टी के चंद्रपाल यादव ने कहा कि क्या हुआ जो मैदान हार गए अभी सब कुछ नहीं हारे वो अदम्य साहस अरबइच्छा शक्ति सर झुकाने और सजदा करने को तैयार नहीं है।उन्होंने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी जी के नेतृत्व में आने वाले 2024 का चुनाव हम पूरे दमखम से लड़ेंगे।विधानसभा के जो चुनाव के नतीजे आए हैं निश्चित ही हम लोगों को सोचने की जरूरत है ।बहुत कुछ देखकर तैयारी करके हम लोग लड़ेंगे हम लोगों का जो प्रतिशत था वह लगभग 40% के आसपास रहा। यह तय करता है राहुल गांधी जी के नेतृत्व में हम लोग दृढ़ता से और आगे बढ़ रहे हैं।चुनावी परिणाम है आते जाते रहते हैं जो विचारधारा की लड़ाई है उसको लगातार मजबूती के साथ राहुल गांधी जी के नेतृत्व में लड़ते रहेंगे।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *