Report By-Sanjeev Kumar Muzaffarnagar (UP)
यूपी के मुजफ्फरनगर में सपा की हार पर समाजवादी पार्टी से अल्पसंख्यक समाज के पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री मुफ्ती जुल्फिकार अली का बयान। पांच राज्य में हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी द्वारा तीन सीटों पर भारी बहुत से विजय हासिल की गई है इसके बाद अब सपा की हार और भाजपा की जीत होने पर समाजवादी पार्टी के अल्पसंख्यक समाज के पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री मुफ्ती जुल्फिकार का कहना है कि तीन राज्यों में हुई भारतीय जनता पार्टी की जीत का सबसे मुख्य कारण यह है कि जो केंद्र सरकार द्वारा योजनाएं चलाई जा रही है उन योजनाओं से लोगों ने प्रभावित होकर भाजपा को वोट दिया है दूसरा कारण यह है कि जो हमारे प्रधानमंत्री चुनाव के दौरान हिंदुत्व की बात करते हैं और हिंदुओं का मुद्दा उठाते हैं वह भी भाजपा की जीत का एक बहुत बड़ा कारण है।
वहीं कांग्रेस पार्टी की कमजोरी की बात यह है कि उन्होंने पहला चुनाव सचिन पायलट और ज्योतिराज शिंदे जैसे युवाओं के नेतृत्व में जीता था। पार्टी ने उन्हें मुख्यमंत्री न बनाकर अशोक गहलोत और कमलनाथ जैसे बूढ़े लोगों को मुख्यमंत्री बनाया उससे उनको नुकसान हुआ है। कांग्रेस लीडरशिप के लिए मेरा सुझाव है की अशोक गहलोत और कमलनाथ को संगठन की जिम्मेदारी दें, उन्हें केंद्रीय कार्यालय में बैठाये और युवाओं को सूबे की कमान सोंपे, पिछले सुनो मैं समाजवादी पार्टी से दो सीट जीत गई थी हर पार्टी अपनी जमीन तलाश करती है अगर कमलनाथ जी कि समाजवादी पार्टी से कट कर लेते जैसे केंद्र में हमारा इंडिया गठबंधन है उसी के तहत वह समाजवादी पार्टी को कुछ सीटे दे देते मुझे यह उम्मीद है कि उसका नतीजा बहुत बेहतर होता। सपा के प्रचार प्रसार की बात को लेकर उन्होंने कहा कि मैं तो इसमें इतना ही कहूंगा यह तो समाजवादी पार्टी के हाई कमान का फैसला है वह उसे बेहतर समझ सकते हैं लेकिन मैं चाहूंगा कि अगर विपक्ष को बीजेपी का मुकाबला करना है तो प्रधानमंत्री पद के लिए एक चेहरा देना होगा और इंडिया गठबंधन को मजबूत बनाना होगा।