• Sat. Apr 19th, 2025

आलिया भट्ट की फिल्म ‘जिगरा’ फिल्म के नाम पर विवाद खत्म, सुप्रीम कोर्ट ने याचिका खारिज की

Alia BhattAlia Bhatt

आलिया भट्ट की फिल्म ‘जिगरा’ विवादों में लगातार बनी हुई थी, लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म के पक्ष में फैसला सुनाया है। कोर्ट ने ‘जिगरा’ शब्द के इस्तेमाल पर रोक लगाने की याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया है, जिससे फिल्म को बड़ी राहत मिली है।

ये भी पढ़े –दिवाली पर बरेली आने वालों के लिए हवाई सफर हुआ महंगा, किराया तीन गुना तक बढ़ा

याचिका में ट्रेडमार्क उल्लंघन का दावा

याचिकाकर्ता का कहना था कि वह ‘जिगरा’ नाम से एक ऑनलाइन क्लास चलाता है, और फिल्म का यही नाम रखने से उसके ट्रेडमार्क का उल्लंघन हो रहा है। याचिका में फिल्म के नाम पर आपत्ति जताते हुए कहा गया कि इससे उसके ऑनलाइन शिक्षा प्लेटफॉर्म की पहचान पर असर पड़ सकता है।

धर्मा प्रोडक्शन का पक्ष

फिल्म निर्माता धर्मा प्रोडक्शन की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता ए.एम. सिंघवी ने कोर्ट में तर्क दिया कि फिल्म और ऑनलाइन क्लास के बीच कोई समानता नहीं है। उनका कहना था कि एक फिल्म और एक शिक्षा प्लेटफॉर्म का नाम एक जैसा होने से कन्फ्यूजन की संभावना नहीं है। सिंघवी ने तर्क दिया कि फिल्म ‘जिगरा’ और ऑनलाइन क्लास के उद्देश्यों में कोई मेल नहीं है।

राजस्थान हाईकोर्ट ने हटाई थी अस्थायी रोक

इससे पहले, राजस्थान हाई कोर्ट ने जोधपुर महानगर की वाणिज्यिक अदालत द्वारा फिल्म की रिलीज पर लगाई गई अस्थायी रोक को हटा दिया था। अदालत ने माना था कि फिल्म पर रोक का आदेश उचित नहीं है। इस पर याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने भी फिल्म के पक्ष में फैसला दिया और कहा कि अब फिल्म रिलीज हो चुकी है, इसलिए यह मामला कोई महत्व नहीं रखता।

विवादों में घिरी रही ‘जिगरा’

फिल्म ‘जिगरा’ 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और पहले दिन 4.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। लेकिन फिल्म को लगातार विवादों का सामना करना पड़ा है। एक्ट्रेस दिव्या खोसला ने फिल्म की कहानी चोरी का आरोप लगाया है, जबकि मेकर्स पर झूठे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिखाने का भी आरोप लगाया गया। इसके अलावा, फिल्म में आलिया भट्ट को कास्ट करने पर भी सवाल उठाए गए, और प्रोड्यूसर करण जौहर को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया।

वासन बाला का रिएक्शन

फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन न करने पर डायरेक्टर वासन बाला ने हाल ही में अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा कि फिल्म में मेनस्ट्रीम स्टार होने के बावजूद, यह ज्यादा नहीं चली, इसलिए इस पर जांच-पड़ताल होना स्वाभाविक है। उन्होंने कहा, “जितना ज्यादा मैं खुला रहूंगा, उतनी ही संभावना है कि मैं आगे और फिल्में बनाऊंगा।”

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *