• Tue. Dec 2nd, 2025

हरियाणा: सूरजकुंड मेला इस बार और भी ज्यादा भव्य होने वाला है

फरीदाबाद। सूरजकुंड मेला इस बार और भी ज्यादा भव्य होने वाला है। इसको लेकर पर्यटन विभाग की ओर से तैयारियां तेज कर दी गई हैं। मेले में जोन टू हवेली में 20 फूड स्टॉल लगाई जाएंगी। इसके साथ ही ऊपर की ओर फूड कोट में करीब 39 फूड स्टॉल लगाई जाएंगी, जिसमें सभी राज्यों की स्टॉल होंगी।
नोडल अधिकारी हरविंदर यादव ने बताया कि इस बार मेले में थीम स्टेट उत्तर प्रदेश व मेघालय को अलग से फूड स्टॉल लगाने की जगह दी जाएगी। इसके साथ ही आंध्र प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ सहित अन्य राज्यों के स्वादिष्ट व्यंजन चखने का मौका मिलेगा। मेले में पर्यटकों को अलग-अलग राज्यों के स्वादिष्ट व्यंजन चखने को मिलेंगे।गौरतलब है कि सूरजकुंड मेला इस बार 31 जनवरी से 15 फरवरी तक लगने वाला है। इसको लेकर सोमवार से ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।

जिन लोगों को सूरजकुंड मेले में दुकान लगानी है, वे 20 दिसंबर तक ऑनलाइन स्टॉल बुकिंग करा सकते हैं। इसको लेकर पर्यटन विभाग की ओर से क्यू कोड भी जारी कर दिया गया है

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *