• Thu. Jan 29th, 2026

संसद भवन के पास लगातार दूसरे दिन दिखा संदिग्ध

दिल्ली में संसद भवन के पास रेल भवन गोलचक्कर क्षेत्र में सुरक्षा एजेंसियों ने संदिग्ध गतिविधि के चलते एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। सीआईएसएफ कर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे पकड़कर पुलिस के हवाले किया। दिल्ली पुलिस के अनुसार व्यक्ति से पूछताछ जारी है और दस्तावेजों की जांच हो रही है। तलाशी में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दीवार के सहारे संसद भवन में संदिग्ध युवक के घुसने के अगले ही दिन सुबह के समय संसद भवन के पास रेल भवन गोलचक्कर क्षेत्र में सुरक्षा एजेंसियों ने संदिग्ध गतिविधि के चलते एक व्यक्ति को हिरासत में लिया

अब तक उसकी तलाशी या दस्तावेजों से कोई संदिग्ध वस्तु अथवा गतिविधि सामने नहीं आई है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आवश्यक जानकारी एकत्र की जा रही है। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )