• Thu. Sep 18th, 2025

नोएडा: नोएडा पंजाबी समाज में नई कार्यकरणी टीम की शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

विगत सप्ताह मैं शुरू हुईं चुनावी प्रक्रिया , नई कार्यकारिणी का गठन और शपथ ग्रहण समारोह का समापन एक विशाल अधिष्ठापन समारोह 13 सितम्बर 2025 वेडिंग विला, सेक्टर-51, नोएडा में भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण किया और समाज की एकजुटता, सेवा भावना तथा सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत अरदास के साथ हुई, जिससे पूरे वातावरण में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ। तत्पश्चात सभी अतिथियों का पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया।
समारोह में वक्ताओं ने समाज की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पंजाबी समाज हमेशा से शिक्षा, समाज सेवा और सांस्कृतिक एकता के लिए समर्पित रहा है और आगे भी इसी दिशा में कार्य करता रहेगा। उन्होंने कहा की इस समाज ने हर समय जब देश को जरूरत महसूस हुई तब तब सबसे आगे रहकर अपनी उपस्थिति दर्ज की हे चाहे वह आजादी के लड़ाई हो या हरित क्रांति की बात हो या फिर देश पर आई किसी भी प्रकार के प्राकृतिक आपदा । उन्होंने समाज की नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएँ दीं और आशा जताई कि इनके नेतृत्व में समाज नई ऊँचाइयाँ प्राप्त करेगा।
समारोह में उपस्थित प्रमुख अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वर्तमान सांसद श्री महेश शर्मा भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक श्री पंकज सिंह
भारतीय जनता पार्टी के नोएडा अध्यक्ष श्री महेश चौहान
श्री नवाब सिंह नागर, श्रीमती विमला बाथम, श्री मनोज गुप्ता, श्री गणेश जादव, श्री उमेश त्यागी, श्री धर्मेन्द्र चौ
कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुतियाँ जिसमें मधुर पंजाबी गायकी से उपस्थित सभी लोगो का मन मोह लिया और पंजाबी लोक नृत्य ने तो कार्यक्रम में सभी को नाचने के लिए मजबूर कर दिया ।


गाजियाबाद और दिल्ली से आई कई संस्थाओं ने मंच पर पहुंच कर नई कार्यकारिणी को सम्मानित और उनके सुनहरे कार्यकाल के लिए शुभकामनाएँ दी ।
तत्पश्चात बाद रात्रिभोज जिसमे की पंजाबी व्यंजनों के स्वाद और जायका ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया ।


नवनिर्वाचित पदाधिकार अध्यक्ष राजीव अजमानी महासचिव रणधीर सिंह कोषाध्यक्ष सुश्री नीरू शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप मेहंदीरत्ता,राकेश कोहली, सूरज वर्मा उपाध्यक्ष वी.के. सेठ, राहुल नय्यर, संदीप विरमानी सचिव संजीव भयाना,जतिन मेहता, भूपेंद्र सिंह संयुक्त कोषाध्यक्ष रोहित ढींगरा संयुक्त सचिव प्रीतपाल सबरवाल,अजय भूटानी, परमजीत सिंह बमराह, इंदर मोहन कुमार, गिरीश नारंग मीडिया प्रभारी – मनिंदर सिंह रयात (प्रिंट मीडिया), अजय सरीन (सोशल मीडिया)
कार्यक्रम का संचालन संयोजक विपिन मल्हन ने किया।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *