Report By : Ankit Srivastav (Bihar Politics)
बिहार की राजनीति से जुड़ा एक पोस्टर इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पोस्टर में लिखा नजर आ रहा है ‘नीतीश सब के है’। ऐसा कहना लाजमी भी है क्योंकि नीतीश कभी बीजेपी के साथ सरकार में रहते है तो कभी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के साथ। पोस्टर के बाद अब नीतीश का एक पुराना वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है। वीडियो एक साल पुराना बताया जा रहा है जिसमें नीतीश ये कहते नजर आ रहे है कि ‘मर जाना कबूल, बीजेपी के साथ फिर जाना कबूल नहीं।’ फिलहाल तो इस पुराने वीडियो ने राजनीति के बाजार को कड़ाके की ठंड में भी गर्म करके रखा हुआ है।
गौरतलब है कि पिछले साल जनवरी में सीएम नीतीश कुमार ने बीजेपी नेता और विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी पर पलटवार करते हुए कहा था, “हम मर जाएंगे, लेकिन बीजेपी के साथ कभी नहीं जाएंगे।” उनका यह बयान तब आया था जब बिहार बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति के सम्मेलन में यह तय हुआ था कि पार्टी बिहार में अब किसी भी कीमत पर नीतीश के साथ कोई समझौता नहीं करेगी। बिहार में बीजेपी अपने दम पर सरकार बनाएगी। नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने तब कहा था, “हमने बहुत दिनों तक दूसरों को ढोया, अब बीजेपी खुद सरकार बनाएगी।”