Report By : Shariq Khan Kanpur (UP)
कानपुर में बर्बरता का एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया और बता दिया की आज दुनिया में इंसान की जिंदगी की कोई कीमत नहीं है और वो भी तब जब इंसान इंसान की जान लेने पर अमादा हो ,कानपुर की वीआईपी रोड पर बीच सड़क पर एक कार सवार ने अधिवक्ता को राउंड कर मार डाला, और मौके से फरार हो गया कार चालक के द्वारा वकील को रौंदने का वीडियो वायरल हो रहा है।
ये पूरा मामला कानपुर के वीआईपी रोड पार्वती बगला रोड का है कोहना थाना क्षेत्र में इस घटना को अंजाम दिया गया ,कानपुर के नवाब गंज क्षेत्र के रहने वाला वकील रवींद्र तिवारी उर्फ भोला तिवारी रैना मार्केट रोड से अपने घर की ओर आ रहे थे तभी एक उत्तर प्रदेश सरकार लिखी कार से भोला तिवारी की कार का एक्सीडेंट हो गया जिसके बाद भोला अपनी कार से बाहर निकले और टक्कर मारन वाली कार को रोकने लगे कार जब नही रुकी तो भोले कार की बोनट के सामने आ खड़े हो गए इस हंगाम के बीच एक शक भोला की मदद के लिए और आया और उसने। भी कार सवार को फाड़ साइड करने के लिए बोला लेकिन सनकी काट चालक ने अपनी कार की स्पीड बढ़ा दी और वकील को रौंदते हुए मौके से फरार हो गया और वकील की इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसका वीडियो साफ तौर से देखा जा सकता है की किस कदर बेरहमी ये एक शख्स को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया गया।
वहीं जैसे ही वकील को क्षेत्रीय लोग कानपुर के हैलट हॉस्पिटल लेकर भागे लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था वकील की मौत की खबर पर अधिवक्ता की पत्नी मंजू तिवारी ने बताया की उन्हे उनके पति भोला तिवारी के एक्सीडेंट में घायल होने की सूचना दी गई थी लेकिन जब वो अस्पताल पुंची तो उनके पति कुछ बोलने की हाले में नही थी क्योंकि वो हादसे में मार चुके थे पत्नी की मांग है की यू के पति को बेरहमी से राउंडने वालों को सलाह सजा मिले ।
एसीपी महेश कुमार ने बताया की मृतक भोला तिवारी पहले वकील थे लेकिन अब उनकी सरकार नौकरी सूचना विभाग एम लगने के चलते को अब वकालत नही करते हैं उनके हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने उन्हें अस्पताल में डॉक्टर के द्वारा मृत पाया और भोला को अपनी गाड़ी से रौंद कर मारने वाले की गाड़ी और उस शख्स कि तलाश की जा रहे है पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी गई है और जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।