नोएडा। हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध कराने वाली कंपनी के सेल्स एग्जीक्यूटिव पर 8 लाख की धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है। आरोप है कि सेल्स एग्जीक्यूटिव ने बुकिंग करा रकम अपने खाते में ले ली और नौकरी छोड़कर चला गया। कोतवाली फेज-1 पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।
नोएडा की एक कंपनी केदारनाथ से लेकर अन्य स्थानों पर हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध कराती है। प्रयागराज में हुए महाकुंभ के लिए भी इस कंपनी ने हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत की थी। कंपनी की तरफ से पुलिस से शिकायत की गई है कि कंपनी में काम करने वाला कर्मचारी अमित सचान जनवरी में महाकुंभ के दौरान कंपनी में नौकरी शुरू की थी। शुरुआत में अच्छा काम किया और कंपनी को विश्वास में ले लिया। इसके बाद उसने 20 अप्रैल तक कंपनी में काम किया और अचानक मोबाइल बंदकर चला गया।
कंपनी की तरफ से संपर्क किया गया लेकिन नहीं हुआ। इसके बाद कंपनी में कुछ क्लाइंट के फोन आने लगे, जिन्होंने ऑनलाइन माध्यम से केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर की बुकिंग की थी। इसके बाद जब कंपनी में आंतरिक जांच की गई तब पता चला कि आरोपी कर्मचारी अमित ने नौ लोगों से बुकिंग कर 7 लाख 65 हजार रुपये अपने अकाउंट में लेकर भाग गया। वहीं कंपनी से भी 30 हजार रुपये एडवांस लेकर चला गया। कंपनी की तरफ से पुलिस से शिकायत की गई।
जब पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई तब कोर्ट में अर्जी दी गई। अब कोर्ट के आदेश पर कोतवाली फेज-1 पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है