Report By : Ankit Srivastav, ICN Network
टीम इंडिया तूफान बेरिल की वजह से बारबाडोस में फंसी हुई है। टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में रोमांचक जीत के अगले दिन टीम इंडिया को भारत वापस आना था , लेकिन तूफान के कारण टीम इंडिया भारत के लिए रवाना नहीं हो सकी। मंगलवार की सुबह आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, टीम इंडिया को BCCI चार्टर्ड फ्लाइट से वापस लाएगी।लेकिन , BCCI की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। रिपोर्ट के अनुसार, टीम इंडिया मंगलवार की शाम बारबाडोस से रवाना होगी और अगले दिन यानी बुधवार की शाम तक दिल्ली पहुंचेगी।
रिपोर्ट में कहा गया है कि अटलांटिक में आने वाले बेरिल तूफान के कारण 210 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। कैटेगरी 4 का यह तूफान बारबाडोस से लगभग 570 किमी पूर्व-दक्षिण पूर्व में था और इसकी वजह से एयरपोर्ट पर ऑपरेशन रोक दिए गए हैं।
29 जून को वर्ल्ड चैंपियन बनी है टीम इंडिया टीम ने 29 जून को टी-20 वर्ल्ड कप जीता। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में 17 साल बाद चैंपियन बनी है। इतना ही नहीं, भारत ने 11 साल के बाद ICC ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया है।