Report By-S.Asif Hussain Zaidi Ballia(UP)
यूपी के बलिया जनपद में अब तक 3809 एड्स पॉजिटिव मरीजों में 11 ट्रांसजेंडर भी शामिल है। जिससे स्थिति भयावह उत्पन्न होती जा रही है चौकाने वाला आंकड़ा देखने के बाद स्वास्थ्य विभाग के भी हाथ पांव फूल रहे है।देखिए बलिया से हमारे संवाददाता सय्यद आसिफ़ हुसैन की ख़ास रिपोर्टबड़ी खबर उत्तर प्रदेश के बलिया से है जहां । प्रभारी अधिकारी जिला अस्पताल के एआरटी सेन्टर डा.आर के झा ने विश्व एड्स दिवस पर जिला अस्पताल परिसर से निकाली गयी जनजागरुकता रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि एड्स से बचने के सावधानी जरूरी है।
मूख्य चिकित्सा अधीक्षक सुजीत कुमार यादव ने icn संवाददाता आसिफ जै़दी से भेंट में बताया कि जिला अस्पताल स्थित एआरटी सेन्टर में अबतक जनपद में एड्स मरीजों की संख्या 3809 है, जिसमें महिला मरीजों की संख्या 1467 है। जबकि जनपद में ट्रांसजेंडर इट्स पॉजिटिव मरीजों की संख्या 11 है। उन्होंने बताया कि सीडी 4 और वायरल लोड की जांच यहां जिला अस्पताल में उपलब्ध है। डॉ.झा के अनुसार एड्स पाज़िटिव दम्पति के पाज़िटिव मिले बच्चों की उपरोक्त जांच के बाद रोगी बच्चे निगेटिव पाये जा रहे हैं।जांच के बाद बताया कि एआरटी सेंटर की स्थापना से लेकर 1 दिसंबर तक जनपद के 867 एड्स पॉजिटिव मरीजों की मौत उपचार के दौरान हो चुकी है। इन्हीं बच्चों में से 27 अंक पॉजिटिव बच्चों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का लाभ दिलाने के लिए शासन स्तर पर पत्राचार किया जा रहा है। शीघ्र ही मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का लाभ मिलने से अनाथ बच्चों को अनेको लाभ मिलेगा।और वह भी समाज की मुख्य धारा से जुड़ जायेंगे।