आजम खान की मुश्किलें बढ़ी
Report By : Ompal Singh ,Rampur (UP)
Rampur । सपा नेता आजम खान की मुश्किलें कम होंने का नाम नहीं ले रहीं हैं। बीजेपी नेता फ़साहत अली ख़ान उर्फ शानू ने एक बयान देकर सपा नेता आजम खान की मुश्किलें बढ़ा दीं हैं। उन्होंने कहा है जल्द ही हम एक हस्ताक्षर अभियान चलाकर योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजेंगे उनसे मांग करेंगे कि जो सपा नेता आज़म खान की निजी जोहर यूनिवर्सिटी है उसे सरकारी कर दें ताकि गरीब असहाय लोगों के बच्चे यहां से शिक्षा लें सकें।
सपा नेता आज़म खान के बेहद करीबी रह चुके हैं फ़साहत अली खान उर्फ शानू
सूबे में जब जब सपा की सरकार रही है तब तब सपा नेता आज़म खान के बेहद करीबी रहें हैं फ़साहत अली खान उर्फ शानू भाजपा सरकार में जब सपा नेता आज़म खान और उनके करीबियों पर मुकद्दमें लिखने का दौर शुरू हुआ तो फ़साहत अली खान उर्फ शानू ने सपा नेता आजम खान का दामन छोड़कर उनके राजनीत दुश्मन नगर विधायक आकश सक्सेना से हाथ मिला लिया और भाजपा जुआइन कर ली तभी से सपा नेता आजम खान के खिलाफ जहर उगलना शुरू कर दिया है फ़साहत अली खान उर्फ शानू ने
फ़साहत अली खान उर्फ शानू बोलेसपा नेता आज़म खान की जो जोहर यूनिवर्सिटी है उसमें 80 फीसदी से ज्यादा सरकार का पैसा लगा है। जब सरकार का पैसा लगा है इस यूनिवर्सिटी में तो फिर सरकार इसे सरकारी कर दे ताकि गरीब बच्चे यहां पढ़ सकें यहां से शिक्षा ले सकें । बहुत जल्द ही हम युनिवर्सटी के पास के गाँव सीघनखेड़ा गॉव में हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे वहां से जो रिस्पांस हस्ताक्षर अभियान से मिलेगा उसी पर रिपोर्ट तैयार करके यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से मांग करेंगे कि यूनिवर्सिटी को सरकारी कर दें।
किसने रखी जोहर यूनिवर्सिटी की नींव जानिएसपा नेता आज़म खान ने स्पा संरक्षक रहे मुलायम सिंह यादव से जोहर यूनिवर्सिटी की नींव रखवाई थी कई वर्ष बाद युनिवर्सटी बनकर तैयार हुई बच्चे भी पढ़ने लगे लेकिन जैसे ही भाजपा सरकार में सपा नेता आजम खान की यूनिवर्सिटी को लेकर शिकायतें शुरू हुई तो आज़म खान की मुश्किलें बढ़ती गई अब हालात ये हो गए हैं कि इन दिनों वोह अपने बेटे के दो जन्म प्रमाणपत्र केस में अपनी पत्नी बेटा समेत अलग अलग जेलों में 7 साल को सजा काट रहें हैं ओर उनके बेहद करीबी सत्ता का मजा ले रहे हैं जबकि सपा शासनकाल में सबसे ज्यादा आज़म खान के बेहद करीबी होने का फायदा भी फ़साहत अली खान उर्फ शानू ने उठाया है।