Report By : Himanshu Garg (Punjab)
Punjab: 2024 लोकसभा चुनाव नजदीक हैं और अभी तक इंडिया गठबंधन में शामिल विपक्षी दलों के नेता सीट शेयरिंग के मुद्दे को सुलझा नहीं पाए है। हर बार मीटिंग में बात तो होती है लेकिन किसी ना किसी पार्टी के कारण सीट शेयरिंग का पैच अड़ ही जाता है। अगर कोई नेता सीट शेयरिंग को लेकर बात भी करता है तो नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो जाती है। पिछले दिनों महाराष्ट्र को लेकर संजय राउत के बयान पर काफी बवाल मचा, उद्धव ठाकरे ने खुद इस मामले को सुलझाया लेकिन अब पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ऐसा बयान दिया है, जो कांग्रेस के नेताओं को कील की तरह चुभ गया।
एक थी कांग्रेस
दरअसल, चंडीगढ़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भगवंत मान ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि विपक्षी पार्टी को पंजाब और दिल्ली के इतिहास में धकेल दिया गया है। जब उनसे पंजाब के कांग्रेस नेताओं की आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर अनिच्छा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, “पंजाब और दिल्ली में माताएं अपने बच्चों को दुनिया की सबसे छोटी कहानी सुना सकती हैं- एक थी कांग्रेस।”
वहीं जब सीएम भगवंत से इंडिया गठबंधन के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस पर गठबंधन की बैठक में चर्चा की जाएगी और उसके बाद कहा, जब सब क्लीयर हो जाएगा, उसके बाद ही हम बता पाएंगे। आगे मान ने कहा “हम देश के लिए लड़ रहे हैं, अगर संविधान बचा रहेगा तो बाकी सब कुछ रहेगा।” इस दौरान मान ने ये भी कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी दिल्ली और पंजाब में सत्ता में है और बीजेपी का मुकाबला करने के लिए बने विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक में कांग्रेस के साथ शामिल है।
वहीं जब मान से ये पूछा गया कि कांग्रेस नेता कथित तौर पर अपनी पार्टी के आलाकमान को बता रहे हैं कि अगर AAP के साथ गठबंधन किया गया तो चुनाव में पार्टी का सफाया हो जाएगा। तो इसके जवाब में विपक्षी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए CM ने कहा कि ”ते हूं कि होया है उनादा,” यानी राज्य में तो पार्टी का सफाया हो ही चुका है।
कांग्रेस ने किया मान के बयान पर पलटवार
पंजाब के CM के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि ‘आप’ और मोदीजी के विचार कितने मिलते-जुलते हैं। उन्होंने ‘X’ पर लिखा, “दोनों का सपना कांग्रेस मुक्त भारत का है। दोनों मुंह की खाएंगे। वैसे एक भोजपुरी पिक्चर का नाम है ‘एक था जोकर’ आपने तो देखी होगी?”
वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता उदित राज ने CM मान पर तंज कसते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद उनके द्वारा छोड़ी गई लोकसभा सीट से वो खुद ही हार गए थे। उदित राज ने कहा कि उनके कहने से क्या होता है, जिस दिन से वो मुख्यमंत्री बने हैं, पूरे पंजाब में धरना प्रदर्शन हो रहे हैं। ये तो वक्त ही बताएगा कि एक थी कांग्रेस या एक थी आम आदमी पार्टी।