• Sat. Jul 27th, 2024

ये वो चार खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल के ओपनिंग मैच में ही खेली है लंबी पारी

1) ब्रेंडन मैकुलम

आईपीएल 2008 के पहले संस्करण के पहले ही मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम ने आरसीबी केख़िलाफ़ 73 गेंदों पर 10 चौके और 13 गगनचुंबी छक्कों की मदद से नाबाद 158 रनों की तूफ़ानी पारी खेली थी, जिसकी मदद सेकेकेआर ने 20 ओवरों में 222/3 पर विशाल स्कोर खड़ा किया था जवाब में आरसीबी की टीम 15.1 ओवर में सिर्फ 82 रनों पर ढेर हो गई थी.     

2) रोहित शर्मा

भारत के शानदार ओपनर बल्लेबाज़ और हिटमैन के नाम से प्रसिद्ध आईपीएल सीजन 2015 के पहले ही मुकाबले में मुंबई इंडियंस टीमने कोलकाता के घरेलू मैदान ईडन गार्डन में खेलते हुए केकेआर के विरुद्ध  रोहित शर्मा ने 65 गेंदों पर नाबाद 98 रनों की बेहतरीन पारीखेली और 20 ओवरों में 3 विकेट पर 168 रनो का स्कोर बनाए | जवाब में, उतरी कोलकाता की टीम ने मैच को आसानी से 18.3 ओवर में मैच को जीत लिया | कोलकाता की तरफ़ से गौतम गंभीर ने 57 रनों पारी ज़बरदस्त पारी खेलकर  टीम को मैच जीता दिया |

3) जैक्स कैलिस

आईपीएल साल 2014 में कोलकाता नाईट राइडर्स के बेहतरीन बल्लेबाज जैक्स कैलिस ने मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ अबूधाबी के मैदानपर सिर्फ 46 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 72 रनों पारी खेली थी. जिसकी मदद से केकेआर ने 20 ओवरों में163/5 का स्कोर बनाया था. जवाब में मुंबई की टीम 20 ओवरों में 122/7 का स्कोर बना सकी मुंबई की ओर से अंबाती रायडू ने सबसे अधिक 48 रन जोड़े | वहींकेकेआर के स्पिनर सुनील नारायण ने 20 रन देकर 4 विकेट झटके थे.

4) ड्वेन ब्रावो

आईपीएल 2018 के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए  चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 20 ओवर में 165 रनोंका माध्यम स्कोर खड़ा किया मुंबई की तरफ़ से हार्दिक पांड्या ने ताबड़तोड़ 41 रनों की नाबाद पारी खेली थी | जवाब में उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने यह मैच महज 1 विकेट से अपने नाम कर लिया |  चेन्नई के बेहतरीन ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावोने सिर्फ 30 गेंदों पर 7 छक्कों की मदद से 68 रनों पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी |

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *