Report By : ICN Network TANYA VERMA (Entertainment)
कानपुर में फिल्म अभिनेता बॉबी देओल की झलक पाने के लिए दशकों में उत्साह देखा गया। शहर के एक शोरूम का उद्घाटन करने के लिए अभिनेता बॉबी देओल शहर पहुंचे। पहले से ही लोगों की भीड़ बॉबी देओल के इंतजार में शोरूम के बाहर मौजूद थी। चुनिंदा लोगों को ही अंदर जाने की अनुमति थी,इस कारण सड़क पर हजारों लोग बॉबी देओल की एक झलक पाने के लिए इंतजार कर रहे थे।
शहर के बिरहाना रोड स्थित एक ज्वेलर्स के शोरूम का उद्घाटन करने के लिए फिल्म अभिनेता बॉबी देओल पहुंचे। नए शोरूम का उन्होंने फीता काटकर उद्घाटन किया। बीते दिनों बॉबी देओल की फिल्म एनिमल ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। इस फिल्म में बॉबी देओल के अभिनय की जमकर तारीफ भी हुई थी। अभिनेता बॉबी देओल की करियर की यह सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म थी । इस फिल्म के बाद बॉबी देओल को लगातार नेगेटिव किरदार की फिल्में मिल रही है। बॉबी देओल को देखने आए लोगों से बात करने पर उनके अंदर फिल्म अभिनेता को देखने का उत्साह बनते ही दिखाई दिया ।