नोएडा में सेवा और उत्पादन क्षेत्र में पीएम विकसित भारत रोजगार योजना के तहत लाखों नौकरियां मिलने की उम्मीद है। सरकार कर्मचारियों को पहले महीने की सैलरी किश्तों में देगी। जिला उद्योग केंद्र और कर्मचारी भविष्य निधि विभाग मिलकर जागरूकता अभियान चला रहे हैं। जानिए क्या है सरकार की पूरी योजना..
सेवा और उत्पादन के क्षेत्र में आगामी दो सालों में न्यूनतम साढ़े तीन लाख लोगों को रोजगार के मौके मिलेंगे। इतना ही नहीं रोजगार पाने वाले ऐसे कर्मचारी जिनका ईपीएफओ में पहला यूएएन जनरेट होगा, उन्हें पहले महीने की अधिकतम 15 हजार रुपये सैलरी के रूप से सरकार की ओर से दो किश्तों में दिया जाएगा।
इसके अलावा नियोक्ताओं को भी इसका इंसेंटिव दिया जाएगा। इसके लिए जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र भी कर्मचारी भविष्य निधि विभाग की मदद में जुटा हुआ है, जिससे अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ दिलाया जा सके। दरअसल, प्रधानमंत्री भारत विकसित रोजगार योजना (ईएलआई) को एक अगस्त 2025 को लॉन्च किया जा रहा है।